Aaj Mere Yaar Ki Shaadi Hai

Ravi, MALIK VERMA

आमिर से होती है गरीब से होती है
दूर से होती है क़रीब से होती है
मगर जहां भी
होती है ऐ मेरे दोस्त
शादियां तो नसीब से होती है
आज मेरे यार की शादी है
आज मेरे यार की शादी है
यार की शादी है
मेरे दिलदार की शादी है
आज मेरे यार की शादी है
आज मेरे यार की शादी है
लगता है जैसे सारे
संसार की शादी है
आज मेरे यार की शादी है
आज मेरे यार की शादी है

वक़्त है खूबसूरत
बड़ा शुभ लग्न मुहूर्त
देखो क्या खूब जची है
दुल्ह की भोली सूरत
दुल्ह की भोली सूरत
ख़ुशी से झूमें है मन अहा
मिला सजनी को साजन अहा
कैसे संजोग मिले हैं हो हो
चोली से बांध गया दामन
चोली से बांध गया दामन
हो एक मासूम कली से मेरे
गुलज़ार की शादी है
आज मेरे यार की शादी है
आज मेरे यार की शादी है

ओ सुन मेरे दिलजानी
तेरी थि ए जवानी
शुरू अब होने लगी है
नयी तेरी जिंदगानी
नयी तेरी जिंदगानी
ख़ुशी से क्यों इतराए
अहा
आज तू हमें नचाए अहा
वक़्त वो आने वाला
हो हो
दुल्हनिया तुझे नचाए
दुल्हनिया तुझे नचाए
ओ किसी के सपनों के सोलह
सिंगार की शादी है
आज मेरे यार की शादी है
आज मेरे यार की शादी है

तारे तोड़ तोड़ लाऊं
तेरे सहरे को सजाऊँ
फूल राहों में
बिछाऊंगा मैं प्यार के
ऊहु अनहुँ आनहुँ ऊहु अनहुँ आनहुँ
ऊहु अनहुँ आनहुँ ऊहु अनहुँ आनहुँ
तारे तोड़ तोड़ लाऊं
तेरे सहरे को सजाऊँ
फूल राहों में
बिछाऊंगा मैं प्यार के
फूल राहों में
बिछाऊंगा मैं प्यार के
आज लूँगा मैं बलाएँ
दूंगा दिल से दुआएं
डाल गले में बाहें अब यार के
डाल गले में बाहें अब यार के
हो हो एक चमन से देखो
आज बहार की शादी है
आज मेरे यार की शादी है
आज मेरे यार की शादी है

Curiosidades sobre la música Aaj Mere Yaar Ki Shaadi Hai del Mohammed Rafi

¿Quién compuso la canción “Aaj Mere Yaar Ki Shaadi Hai” de Mohammed Rafi?
La canción “Aaj Mere Yaar Ki Shaadi Hai” de Mohammed Rafi fue compuesta por Ravi, MALIK VERMA.

Músicas más populares de Mohammed Rafi

Otros artistas de Religious