Laal Dupatta

ANUPAMA RAAG

हाए लाल दुपट्टा कुर्ता चिकन का, क्या सही लगती हो तुम
देखती ना हो आजू-बाजू, lift ना देती तुम
लाल दुपट्टा कुर्ता चिकन का, क्या सही लगती हो तुम
देखती ना हो आजू-बाजू, lift ना देती तुम

अरे हम तो है लख़नौर वाले, नवाबी मे बिक जाएँगे
Lift मांगोगे तुम तबीयत से तो rocket ही बन जाएँगे
Rocket बन जाएँगे, हाए rocket बन जा

ओ my बबली चाँद की सैर कर आएँगे
लाल दुपट्टा कुर्ता चिकन, अब तो lift दे दो तुम
लाल दुपट्टा कुर्ता चिकन का, क्या सही लगती हो तुम
देखती ना हो आजू-बाजू, lift ना देती तुम

ये ये ये ये ये

आजा आजा आजा बैठ मेरी कार मे
तू भी तो देख ज़रा रंग तेरे यार के
बेकार मे बीच मे ना छ्चोड़, मेरे दिल को ना तोड़
मुझे भी है पता पगली तू भी मेरे प्यार मे
लाल दुपट्टा उड़ता फिरता, हुस्न निखारे तेरे चिकन का कुर्ता
चाल नवाबी तेरी, आँखे भी शराबी तेरी
लगती है मुझे पूरा माल तू टोत्टा ह्म ह्म
चिकन का कुर्ता पहने आओ चिकन खाए
बजाज के स्कूटर पे आओ कही घूम आए हाय
पहली बारिश है प्यारी, साथ मे राम प्यारी
कीचड़ मे कर लेंगे छप छा छप छाए छाए

ये ये ये ये ये
अरे यू निकलोगे public मे तो खबरो मे आ जाएँगे
ज़ालिम दुनिया पकड़ेगी तो सन्नाटे मे आ जाएँगे
सन्नाटे मे आएँगे

सन्नाटे मे लेके पगली दूर कही भाग जाएँगे
लाल दुपट्टा कुर्ता चिकन, अब तो lift दे दो तुम हाय
लाल दुपट्टा कुर्ता चिकन का, क्या सही लगती हो तुम
देखती ना हो आजू-बाजू, lift ना देती तुम
लाल दुपट्टा कुर्ता चिकन का, क्या सही लगती हो तुम
देखती ना हो आजू-बाजू, lift ना देती तुम
ये ये ये ये ये
ये ये ये ये ये

Curiosidades sobre la música Laal Dupatta del Mika Singh

¿Quién compuso la canción “Laal Dupatta” de Mika Singh?
La canción “Laal Dupatta” de Mika Singh fue compuesta por ANUPAMA RAAG.

Músicas más populares de Mika Singh

Otros artistas de Film score