Dil Mein Baji Guitar

Shabbir Ahmed

देखा जो तुझे यार
दिल में बाजी गिटार
देखा जो तुझे यार
दिल में बाजी गिटार
च्चालका आँखों से प्यार
दिल में बाजी गिटार
छा रहा कैसा यह नशा रे
आ रहा जीने का मज़ा रे
अरेरेरे मैं तो गया
रे दिल भी गया रे
अरेरेरे मैं तो गया
रे दिल भी गया रे
अरेरेरे मैं तो गया
रे दिल भी गया रे
अरेरेरे मैं तो गया
रे दिल भी गया रे

दिल के वारक पे है लिखा
जाअनए वफ़ा तेरा नाम
चलते चलते रुक जाओ तो फिर
होवे मोहब्बत की शाम
झूमू झूमू तेरी
बाहूं में झूमू
चुमू चुमू तेरे
हूटन को चुमू
हे चाहत की सुन पुकार
दिल में बागी सितार
चाहत की सुन पुकार
दिल में बागी सितार
साँसें है बेकरार
मान में बागी सितार
झूम उठा सारा यह जहाँ रे
छू लिया में आअसमान रे
अरेरेरे में तो गया
रे दिल भी गया रे
अरेरेरे में तो गया
रे दिल भी गया रे

पएपाल किया छइयां तले
एक दूजे में हम खो जाइं
तिनका तिनका चुन चुन के हम तुम
छोटा सा एक घर बनाए
चाहूं चाहूं
दिन राअत में चाहूं
लम्हा लम्हा तेरे साथ बेटऊं
सवान में मेरे यार
धड़कन गये मल्हार
सवान में मेरे यार
धड़कन गये मल्हार
सासों में तेरे प्यार
धड़कन गये मल्हार
रोग मुझसे कैसे यह लगा
रे रात भर ख्वाबो में जगा रे
अरेरेरे में तो गया
रे दिल भी गया रे
अरेरेरे में तो गया
रे दिल भी गया रे
देखा जो तुझे यार
दिल में बाजी गिटार
छलका आँखों से प्यार
दिल में बजी गिटार
छा रहा कैसा यह नशा रे
आ रहा जीने का मज़ा रे
अरेरेरे मैं तो
गया रे दिल भी गया रे
अरेरेरे मैं तो
गया रे दिल भी गया रे
अरेरेरे मैं तो
गया रे दिल भी गया रे
अरेरेरे मैं तो
गया रे दिल भी गया रे

Curiosidades sobre la música Dil Mein Baji Guitar del Mika Singh

¿Quién compuso la canción “Dil Mein Baji Guitar” de Mika Singh?
La canción “Dil Mein Baji Guitar” de Mika Singh fue compuesta por Shabbir Ahmed.

Músicas más populares de Mika Singh

Otros artistas de Film score