Kitni Haseen Zindagi

कितनी हसीं ज़िंदगी है ये
होंठों पे जैसे कहानी है
सदा यहाँ किसका ठिकाना है
उम्र की रवानी में जाना है

बहारों ने हर-सू रंग है बिखेरा
रेत का सहरा ये एक पल का डेरा
एक दिन बिखरना यहाँ

दिल भी कहीं है पहाड़ों में
थोड़ा सा कहीं है किनारों में

फिर कह चली हैं ठंडी हवाएँ
"क्या तुम मिलोगे हमसे जहाँ लेके जाएँ?"
भीगी-भीगी पलकें, कमसिन अदाएँ
मासूम चेहरा तेरा, नहीं भूल पाएँ

तुम्हें भी कभी ये सताते हैं
मुस्कुरा के दिल को चुराते हैं
जीने को तो दिल ये चाहता है
जाने फिर क्यूँ शरमाता है

दिखता नहीं है सबकुछ, पता है
छुपता नहीं है, दिल जान जाए
अब रहना किसको यहाँ

Curiosidades sobre la música Kitni Haseen Zindagi del Lucky Ali

¿Cuándo fue lanzada la canción “Kitni Haseen Zindagi” por Lucky Ali?
La canción Kitni Haseen Zindagi fue lanzada en 2004, en el álbum “Aks”.

Músicas más populares de Lucky Ali

Otros artistas de Pop rock