Zulmuthana
ख़ुशी अच्छी है हमे
और न मलाल अच्छा है
हमको जिस हाल में रक्खे
वही हाल अच्छा है
किस्मत ने हमको
ज़ुल्म उठाना सीखा दिया
किस्मत ने हमको
ज़ुल्म उठाना सीखा दिया
दर्द ए जिगर को दिल में
छुपाना सिखा दिया
दर्द ए जिगर को दिल में
छुपाना सिखा दिया
किस्मत ने हमको
ज़ुल्म उठाना सीखा दिया
अब तो मुसीबतों से
भी राहत सी हो गयी
अब तो मुसीबतों से भी राहत सी हो गयी
कुछ इतनी खाई
ठोकरे आदत सी हो गई
दर दर की हमको
ठोकरें खाना सिखा दिया
दर दर की हमको
ठोकरें खाना सिखा दिया
किस्मत ने हमको
ज़ुल्म उठाना सीखा दिया
दिल में जो चीज़ उठे तो आहे न भर सके
दिल में जो चीज़ उठे तो आहे न भर सके
दुनिया के तीर खाते
रहे उफ़ न कर सके
दुनिया के तीर खाते रहे उफ़ न कर सके
अपने लहू से प्यास
बुझाना सिखा दिया
अपने लहू से प्यास
बुझाना सिखा दिया
किस्मत ने हमको
ज़ुल्म उठाना सीखा दिया
किस्मत ने हमको
ज़ुल्म उठाना सीखा दिया