Zindagi Pyar Ka Geet Hai [Jhankar Beats]

SAWAN KUMAR, USHA KHANNA

ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हँसके उस पार जाना पडेगा

जिस का जीतना हो आँचल यहां पर
उस को सौगात उतनी मिलेगी (ला ला ला ला ला ला)
जिस का जीतना हो आँचल यहां पर
उस को सौगात उतनी मिलेगी
फूल जीवन में गर न खिले तो
काँटों से भी निभाना पडेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा

है अगर दूर मंजिल तो क्या
रास्ता भी है मुश्किल तो क्या (ला ला ला ला ला ला)
है अगर दूर मंजिल तो क्या
रास्ता भी है मुश्किल तो क्या
रात तारों भरी ना मिले तो
दिल का दीपक जलाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा

ज़िन्दगी एक पहेली भी है
सुख दुःख की सहेली भी है (ला ला ला ला ला ला)
ज़िन्दगी एक पहेली भी है
सुख दुःख की सहेली भी है
ज़िन्दगी एक वचन भी तो है
जिसे सब को निभाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हँसके उस पार जाना पडेगा

Curiosidades sobre la música Zindagi Pyar Ka Geet Hai [Jhankar Beats] del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Zindagi Pyar Ka Geet Hai [Jhankar Beats]” de Lata Mangeshkar?
La canción “Zindagi Pyar Ka Geet Hai [Jhankar Beats]” de Lata Mangeshkar fue compuesta por SAWAN KUMAR, USHA KHANNA.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score