Yeh Nai Nai Preet Hai
ये नयी नयी प्रीत है
तू ही तोह मेरा मीत है
न जाने कोई साजना
ये तेरी मेरी दास्ताँ
समां है ये प्यार
का नए इक़रार का
न हो कोई जहा बना
ले वही आशिया
ये नयी नयी प्रीत है
नजर तुमसे मिली ऐसे
के हम शरमा गए
पुकारा जब तेरे दिल ने
तोह फिर हम आ गए
नजर तुमसे मिली ऐसे
के हम शरमा गए
पुकारा जब तेरे दिल ने
तोह फिर हम आ गए
कसम तुम्हे
प्यार की इसी इक़रार की
न जाने कोई साजना
ये तेरी मेरी दास्ताँ
समां है ये प्यार का
निगाहों ही निगाहों में
कहो क्या कर दिया
मेरे दामन को फूलों से
ये किसने भर दिया
निगाहों ही निगाहों
में कहो क्या कर दिया
मेरे दामन को फूलों से
ये किसने भर दिया
चलो चल दे वहा
ज़मीन और आसमान
गले मिलते जहा
बनाले वही आशिया
ये नयी नयी प्रीत है
तू ही तोह मेरा मीत है
न जाने कोई साजना
ये तेरी मेरी दास्ताँ
समां है ये प्यार (समां है ये प्यार)
का नए इक़रार का (का नए इक़रार का)
न हो कोई जहा (न हो कोई जहा)
बना ले वही आशिया (बना ले वही आशिया)
ये नयी नयी प्रीत है (ये नयी नयी प्रीत है)