Tumhin Kaho Mera Man Kyon

pradeep, Anil Biswas, C Ramchandra

तुम्ही कहो ओ ओ ओ
तुम्ही कहो मेरा मन क्यों रहे उदास नहीं
तुम्ही कहो मेरा मन क्यों रहे उदास नहीं
तुम मेरे पास भी हो फिर भी मेरे पास नहीं
तुम मेरे पास भी हो फिर भी मेरे पास नहीं
तुम्ही कहो मेरा मन क्यों रहे उदास नहीं
तुम्ही कहो

चांदी की डोलियों में बैठ के
निकली हैं तारों की टोलियां
चन्दा से खेल रहीं हैं वो
टिम टिम टिम आँख मिचौलियाँ
आँख मिचौलियाँ मचा है रास वहाँ
और मैं उदास यहां
मेरे दिल में है अँधेरा हाय कोई ऊजास नहीं
तुम मेरे पास भी हो फिर भी मेरे पास नहीं
तुम्ही कहो मेरा मन क्यों रहे उदास नहीं
तुम्ही कहो

तुम्हारे क़दमों पे अपनी
दुनिया लुटाने आई हूँ मैं राजा
तुम्हारे दर पे खड़ी है मेरी मोहब्बत
हो हो तुम्हारे दर पे खड़ी है मेरी मोहब्बत
खोलो दरवाज़ा
खोलो दरवाज़ा
मेरे सपनों के सहारे तुम को मेरी प्रीत पुकारे
बिना तुम्हारे मेरे जीवन में कोई मीठास नहीं
तुम मेरे पास भी हो फिर भी मेरे पास नहीं
तुम्ही कहो मेरा मन क्यों रहे उदास नहीं
तुम्ही कहो

Curiosidades sobre la música Tumhin Kaho Mera Man Kyon del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Tumhin Kaho Mera Man Kyon” de Lata Mangeshkar?
La canción “Tumhin Kaho Mera Man Kyon” de Lata Mangeshkar fue compuesta por pradeep, Anil Biswas, C Ramchandra.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score