Tum Jab Bhi Yaad Aaoge Sad

Indeewar, Roshan Rajesh

तुम जब भी याद आओगे
तुम जब भी याद आओगे
ये दिल भर आएगा
ये आंख छलक जाएंगी
तुम जब भी याद आओगे
तुम जब भी याद आओगे
ये दिल भर आएगा
ये आंख छलक जाएंगी

तुम्हारी ख़ुशी में मेरी ख़ुशी
तुम्हारी ख़ुशी में मेरी ख़ुशी
तुमने ही दी मुझे जिंदगी
साथ तुम्हारे है प्यार मेरा
मौत भी छू न पायेगी
तुम जब भी याद आओगे
तुम जब भी याद आओगे
ये दिल भर आएगा
ये आंख छलक जाएंगी

या हो तुम्हारे सपनो का गाँव
या हो तुम्हारे सपनो का गाँव
या हो तुम्हारी यादो की छाव
पाओगे हमको उसकी मोड़ पर
जिसपे तुम छोड़ के जाओगे
तुम जब भी याद आओगे
तुम जब भी याद आओगे
ये दिल भर आएगा
ये आंख छलक जाएंगी

जाते है जो वो आते नहीं
जाते है जो वो आते नहीं
वटक की धरा लौटी कही
तब तुम मेहरबा हुए भी तो क्या
जब हम ये कहा छोड़ जायेंगे
तुम जब भी याद आओगे
तुम जब भी याद आओगे
ये दिल भर आएगा
ये आंख छलक जाएंगी
तुम जब भी याद आओगे
तुम जब भी याद आओगे
ये दिल भर आएगा
ये आंख छलक जाएंगी

Curiosidades sobre la música Tum Jab Bhi Yaad Aaoge Sad del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Tum Jab Bhi Yaad Aaoge Sad” de Lata Mangeshkar?
La canción “Tum Jab Bhi Yaad Aaoge Sad” de Lata Mangeshkar fue compuesta por Indeewar, Roshan Rajesh.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score