Tu Kahan Kho Gaya Balam
अरे तू कहाँ खो गया बालम मतवारा
मैं ढूंडू तुझे गलिया ओर चोबारा
तू कहा खो गया बालम मतवारा
मैं ढूंडू तुझे गलिया ओर चोबारा
तू कहा खो गया बालम मतवारा
मैं ढूंडू तुझे गलिया ओर चोबारा
राहें तकि आया ना तू दरवाजे
बेठ कर हमने तो रात भर
पूछा तुझे तारो से भी
वो मेरे पीत नगर वादे गये गुज़र
फिर भी है दिल मे मोहब्बत जवां
के जले नस नस मे अंगारा
मैं ढूंडू तुझे गलिया ओर चोबारा
तू कहा खो गया बालम मतवारा
मैं ढूंडू तुझे गलिया ओर चोबारा
नाचती फिरू तेरे लिए
नये नये भेष मे अंजाने देश मे
पायल मे है नगमे तेरे
उलफत का राज़ है मेरे संदेश मे
बागों की हिरनी मैं आई क्यू यहा
के लगे काटा था जग सारा
मैं ढूंडू तुझे गलिया ओर चोबारा
तू कहा खो गया बालम मतवारा
मैं ढूंडू तुझे गलिया ओर चोबारा
कोयल बनी मोरनी बनी
सब कुछ बनी हू पिया
मैं तेरे प्यार मे
नैनो के दो दीपक लिए
ढूँढा करू मैं तुझे बागो बाहर मे
दुनिया ना समझे मेरी दास्तान
हो देजा जखमी दिल को सहारा
मैं ढूंडू तुझे गलिया ओर चोबारा
तू कहा खो गया बालम मतवारा
मैं ढूंडू तुझे गलिया ओर चोबारा