Sun Mere Sajana

Husnalal-Bhagatram, Qamar Jalalabadi

साजना हो, साजना हो

साँवरी ओ

सुन मेरे साजना रे, सुन मेरे साजना
देखो जी मुझको भूल ना जाना
सुन मेरे साजना रे ओ

सुन मेरी साँवरी ओ, सुन मेरी साँवरी
अपना बना के छोड़ ना जाना
सुन मेरी साँवरी ओ

ना तुझको मैं भुलऊँगा , निगाहों में छुपाऊंगा
ना तुझको मैं भुलऊँगा , निगाहों में छुपाऊंगा
मगर इतना करो वादा
मगर इतना करो वादा की रिश्ता तोड़ ना जाना
सुन मेरी साँवरी ओ
सुन मेरी साँवरी ओ, सुन मेरी साँवरी
अपना बना के छोड़ ना जाना
सुन मेरी साँवरी ओ

ये रिश्ता चार आँखों का मेरे साजन ना टूटेगा
ये रिश्ता चार आँखों का मेरे साजन ना टूटेगा
जो मुझको आज़माना हो
जो मुझको आज़माना हो तो डोली लेके आ जाना
सुन मेरे साजना रे
सुन मेरे साजना रे, सुन मेरे साजना
देखो जी मुझको भूल ना जाना
सुन मेरे साजना रे ओ

सुन मेरी साँवरी ओ, सुन मेरी साँवरी
अपना बनाके छोड़ ना जाना
सुन मेरी साँवरी ओ

बजे जिस रोज शहनाई

बजे जिस रोज शहनाई समझ लेना बारात आई
ओ अरमानों की डोली में
ओ अरमानों की डोली में दुलहानिया बन के आ जाना
सुन मेरी साँवरी ओय
सुन मेरी साँवरी ओ, सुन मेरी साँवरी
अपना बना के छोड़ ना जाना
सुन मेरी साँवरी ओ

अगर किस्मत बदल जाए

अगर किस्मत बदल जाए जुदाई हमको तड़पाए
कसम है प्यार की तुझको, कसम है प्यार की तुझको
कसम है प्यार की तुझको तू मुझसे रूठ ना जाना
सुन मेरे साजना रे
सुन मेरे साजना रे, सुन मेरे साजना
देखो जी मुझको भूल ना जाना
सुन मेरे साजना रे ओ

Curiosidades sobre la música Sun Mere Sajana del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Sun Mere Sajana” de Lata Mangeshkar?
La canción “Sun Mere Sajana” de Lata Mangeshkar fue compuesta por Husnalal-Bhagatram, Qamar Jalalabadi.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score