Sama Ke Dil Mein Humare
समा के दिल में हमारे
ज़रा ख़याल रहे
हमें न कोई पुकारे
ज़रा ख़याल रहे
बहार बन के कोई इस
चमन में आ ही गया
हमारे सोए हुए प्यार
को जगा ही गया
जवान हुए है नज़ारे
ज़रा ख़याल रहे
हमें न कोई पुकारे
ज़रा ख़याल रहे
ये दिल का दर्द निगाहो
की प्यास धोखा है
ज़मी पे रह के सितारों
की आस धोखा है
ये सब्ज़ बाग़ है सारे
ज़रा ख़याल रहे
है प्यासे नैन बेचारे
ज़रा ख़याल रहे
न डगमगा दे ये कश्ती
भंवर ज़माने का
भंवर ज़माने का
यही तो वक़्त है मांझी
को आजमाने का
हां आज़माने का
न छूट जाए किनारे(न छूट जाए किनारे)
ज़रा ख़याल रहे (ज़रा ख़याल रहे)
है प्यासे नैन बेचारे (है प्यासे नैन बेचारे)
ज़रा ख़याल रहे (ज़रा ख़याल रहे)
हो गीत गाते हुए मस्त
वादियो की क़सम
मस्त वादियो की क़सम
मै इक तुम्हारे इशारे पे
रख रही हूँ क़दम
हां रख रही हूँ क़दम
हम अब हुए है तुम्हारे (हम अब हुए है तुम्हारे)
ज़रा ख़याल रहे (ज़रा ख़याल रहे)
है प्यासे नैन बेचारे (है प्यासे नैन बेचारे)
ज़रा ख़याल रहे (ज़रा ख़याल रहे)
समा के दिल में हमारे (समा के दिल में हमारे)
ज़रा ख़याल रहे (ज़रा ख़याल रहे)
हमें न कोई पुकारे (हमें न कोई पुकारे)
ज़रा ख़याल रहे (ज़रा ख़याल रहे)