Rang Basanti
संग बसंती अंग बसंती रंग बसंती च्छा गया
मस्ताना मौसम आ गया
संग बसंती अंग बसंती रंग बसंती च्छा गया
मस्ताना मौसम आ गया
धरती का है आँचल पीला झूमे अंबार नीला नीला
सब रंगों में है रंगीला रंग बसंती
संग बसंती अंग बसंती रंग बसंती च्छा गया
मस्ताना मौसम आ गया
लहराए ये तेरा आँचल सावन के झूलों जैसा
दिल मेरा ले गया है ये तेरा रूप गोरी सरसों के फूलों जैसा
ओ लहराए ये तेरा आँचल सावन के झूलों जैसा
दिल मेरा ले गया है ये तेरा रूप गोरी सरसों के फूलों जैसा
जब देखूं जी चाहे मेरा नाम बसंती रख डून तेरा
छ्चोड़ो च्छेदो ना
हो हो
तेरी बातें राम दुहाई मनवा लूटा नींद चुराई
सैंया तेरी प्रीत से आई तंग बसंती
संग बसंती अंग बसंती रंग बसंती च्छा गया
हो मस्ताना मौसम आ गया
हो सुन लो देशवासियों
हो सुन लो देशवासियों
आज से इस देश में
छ्होता बड़ा कोई ना हगा सारे एक समान होंगे
सुन लो देशवासियों
कोई ना होगा भूखा प्यासा पूरी होगी सबकी आशा
हम हैं राजा
तुम हो कौन नगर के राजे छ्होटा मुँह बड़ी बात ना साजे
झूमओ नाचो गाओ बाजे संग बसंती
संग बसंती अंग बसंती रंग बसंती च्छा गया
मस्ताना मौसम आ गया.
संग बसंती अंग बसंती रंग बसंती च्छा गया
मस्ताना मौसम आ गया.