Rajnigandha Phool Tumhare

Yogesh, Salil Chowdhury

हम्म हम्म हम्म आ आ
यूँ ही महके प्रीत पिया की
मेरे अनुरागी मन में

रजनीगंधा फूल तुम्हारे
महके यूँ ही जीवन में
हां यूँ ही महके प्रीत पिया की
मेरे अनुरागी मन में

अधिकार ये जब से साजन का
हर धड़कन पर माना मैंने
अधिकार ये जब से साजन का
हर धड़कन पर माना मैंने
मैं जबसे उनके साथ बँधी
ये भेद तभी जाना मैंने
कितना सुख है बंधन में
रजनीगंधा फूल तुम्हारे
महके यूँ ही जीवन में
हां यूँ ही महके प्रीत पिया की
मेरे अनुरागी मन में

हर पल मेरी इन आँखों में
बस रहते हैं सपने उनके
हर पल मेरी इन आँखों में
बस रहते हैं सपने उनके
मन कहता है मैं रंगों की
एक प्यार भरी बदली बनके
बरसूँ उनके आँगन में
रजनीगंधा फूल तुम्हारे
महके यूँ ही जीवन में
हां यूँ ही महके प्रीत पिया की
मेरे अनुरागी मन में

Curiosidades sobre la música Rajnigandha Phool Tumhare del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Rajnigandha Phool Tumhare” de Lata Mangeshkar?
La canción “Rajnigandha Phool Tumhare” de Lata Mangeshkar fue compuesta por Yogesh, Salil Chowdhury.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score