Patli Kamar Hai

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

पतली कमर है, तिरछी नज़र है
पतली कमर है, तिरछी नज़र है
खिले फूल सी तेरी जवानी
कोई बताये कहाँ क़सर है
पतली कमर है, तिरछी नज़र है

आ आ आजा मेरे मनचाहे बालम
आजा तेरा आँखों में घर है
आजा तेरा आँखों में घर है

होय

मैं चंचल मदमस्त पवन हूँ
मैं चंचल मदमस्त पवन हूँ
घूम घूम हर कली को चुमूँ
घूम घूम हर कली को चुमूँ

बिछड़ गयी
बिछड़ गयी मैं घायल हिरणी
तुमको ढूँढूँ, बन बन घूमूँ

मेरी ज़िंदगी मस्त सफ़र है
मेरी ज़िंदगी मस्त सफ़र है
पतली कमर है, तिरछी नज़र है

आ आ आजा मेरे मनचाहे बालम
आजा तेरा आँखों में घर है
आजा तेरा आँखों में घर है

तुम बिन नैनों की बरसातें
रोक न पाऊँ लाख मनाऊँ
तुम बिन नैनों की बरसातें
रोक न पाऊँ लाख मनाऊँ

मैं बहती दरिया का पानी
मैं बहती दरिया का पानी
खेल किनारों से बढ़ जाऊँ
खेल किनारों से बढ़ जाऊँ
बँध ना पाऊँ
नया नगर नित नयी डगर है
पतली कमर है, तिरछी नज़र है

आ आ आजा मेरे मनचाहे बालम
आजा तेरा आँखों में घर है
आजा तेरा आँखों में घर है

होय

पतली कमर है, तिरछी नज़र है
पतली कमर है, तिरछी नज़र है

Curiosidades sobre la música Patli Kamar Hai del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Patli Kamar Hai” de Lata Mangeshkar?
La canción “Patli Kamar Hai” de Lata Mangeshkar fue compuesta por SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score