O Mere Dil Ke Chayan

MAJROOH SULTANPURI, RAHUL DEV BURMAN

सम्पूर्ण कलाकार के Kishor दा
में उन्हें भारत का देहनी के कहती हूँ
क्या नहीं थे वो
Producer,डायरेक्टर, writer, Composer
Actor और singer
हर रंग के वो गाने को बड़ी आसानी से और बहुत खूबी से गाते है
उनके आते ही studio का सारा माहौल मुस्कुरा हो जाता था
गाना चाहे संजीदा हो या ख़ुशी का
Kishor द की शरारते और लतीफे बारबार चलती रहती थी

में उनका चेहरा देखकर ही समझ जाती थी
की वो मुझे हँसाने की कोशिश करने वाले हे
और पहले से ही कह देती थी
हाँ Kishor दा पहले गाना फिर हसना
वकीय उनके साथ गाने में बड़ा मजा आता था

ओ मेरे, दिल के चैन
ओ मेरे, दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
ओ मेरे, दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये

अपना ही साया देख के तुम जाने जहाँ शरमा गए
अभी तो ये पहली मंज़िल है, तुम तो अभी से घबरा गए
मेरा क्या होगा, सोचो तो जरा
हाय ऐसे ना आँहें भरा कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये

यूँ तो अकेला ही अक़सर, गिर के सम्भल सकता हूँ मैं
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा, दुनिया बदल सकता हूँ मैं
मांगा है तुम्हें दुनिया के लिये
अब ख़ुद ही सनम फ़ैसला कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
ओ मेरे

Curiosidades sobre la música O Mere Dil Ke Chayan del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “O Mere Dil Ke Chayan” de Lata Mangeshkar?
La canción “O Mere Dil Ke Chayan” de Lata Mangeshkar fue compuesta por MAJROOH SULTANPURI, RAHUL DEV BURMAN.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score