Mujhse Juda Hokar [Jhankar Beats]

DEV KOHLI, RAAM LAXMAN

हे हे हे हे हे
मुझ से जुदा हो कर तुम्हें दूर जाना है
मुझ से जुदा हो कर तुम्हें दूर जाना है
पल भर की जुदाई फिर लौट आना है
साथिया संग रहेगा तेरा प्यार (आ आ आ आ)
साथिया रंग लाएगा इंतज़ार (आ आ आ आ)
हे हे हे हे हे
तुमसे जुदा होकर मुझे दूर जाना है
तुमसे जुदा होकर मुझे दूर जाना है
पल भर की जुदाई फिर लौट आना है
साथिया संग रहेगा तेरा प्यार (आ आ आ आ)
साथिया रंग लाएगा इंतज़ार (आ आ आ आ)
हे हे हे हे हे

हे हे हे हे हे
मैं हूँ तेरी सजनी साजन है तू मेरा
तू बाँध के आया मेरे प्यार का सेहरा
हे हे हे हे हे
चेहरे से अब तेरे हटती नहीं अखियाँ
तेरा नाम ले लेकर छेड़े मुझे सखियाँ
सखियों से अब मुझको पीछा छुड़ाना है
सखियों से अब मुझको पीछा छुड़ाना है
पल भर की जुदाई फिर लौट आना है
साथिया संग रहेगा तेरा प्यार (आ आ आ आ)
साथिया रंग लाएगा इंतज़ार (आ आ आ आ)
हे हे हे हे हे

हा हा हा हा हा

हे हे हे हे हे
मेरे तसव्वुर में तुम रोज़ आती हो
चुपके से तुम आकर मेरा घर सजाती हो
हे हे हे हे हे
हो सजनी बड़ा प्यारा ये रूप है तेरा
गजरे की खुशबू से मेहका है घर मेरा
आँखों से अब तेरी काजल चुराना है
आँखों से अब तेरी काजल चुराना है
पल भर की जुदाई फिर लौट आना है
आ आ आ आ आ आ
हे हे हे हे हे

Curiosidades sobre la música Mujhse Juda Hokar [Jhankar Beats] del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Mujhse Juda Hokar [Jhankar Beats]” de Lata Mangeshkar?
La canción “Mujhse Juda Hokar [Jhankar Beats]” de Lata Mangeshkar fue compuesta por DEV KOHLI, RAAM LAXMAN.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score