Meri Tasveer Mein Rang Aur Kisika To Nahin

JAGJIT SINGH, MUZAFFAR WARSI

मेरी तस्वीर में रंग और किसी का तो नहीं
मेरी तस्वीर में रंग और किसी का तो नहीं
घेर ले मुझको सब आँखे मैं तमाशा तो नहीं
मेरी तस्वीर में रंग और किसी का तो नहीं

जिंदगी तुझसे हर एक साँस पे समझौता करूँ
जिंदगी तुझसे हर एक साँस पे समझौता करूँ
शौक जीने का है मुझको मगर इतना तो नहीं
मेरी तस्वीर में रंग और किसी का तो नहीं

रूह को दर्द मिला दर्द को आँखें ना मिली
रूह को दर्द मिला दर्द को आँखें ना मिली
तुझको महसूस किया है तुझे देखा तो नहीं
मेरी तस्वीर में रंग और किसी का तो नहीं

सोचते सोचते दिल डूबने लगता है मेरा
सोचते सोचते दिल डूबने लगता है मेरा
ज़हन की तह में मुज़फ्फ़र कोई दरिया तो नहीं
मेरी तस्वीर में रंग और किसी का तो नहीं
घेर ले मुझको सब आँख मैं तमाशा तो नहीं
मेरी तस्वीर में रंग और किसी का तो नहीं

Curiosidades sobre la música Meri Tasveer Mein Rang Aur Kisika To Nahin del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Meri Tasveer Mein Rang Aur Kisika To Nahin” de Lata Mangeshkar?
La canción “Meri Tasveer Mein Rang Aur Kisika To Nahin” de Lata Mangeshkar fue compuesta por JAGJIT SINGH, MUZAFFAR WARSI.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score