Mere Liye Woh [Pt 1]

Behzad Lakhnavi, Anil Biswas

मेरे लिए वो ग़म ए इंतज़ार छोड़ गए
गए तो एक अनोखी बहार छोड़ गए
मेरे लिए वो गम ए इंतज़ार छोड़ गए

हज़ार कुछ हो मेरा दिल पलट नहीं सकता आ
हज़ार कुछ हो मेरा दिल पलट नहीं सकता आ
उन्हीं की होंठों में दिल बेक़रार छोड़ गए
उन्हीं की होंठों में दिल बेक़रार छोड़ गए

इसी ख्याल से काँपा किया था दिल मेरा आ
इसी ख्याल से काँपा किया था दिल मेरा आ
यही हौवा के वो अंजाम ए कर छोड़ गए
यही हौवा के वो अंजाम ए कर छोड़ गए

मुझे ये गम है की मेरी ज़ुबान ने कुछ ना कहा
मुझे ये गम है की मेरी ज़ुबान ने कुछ ना कहा
मुझे कहे बिन देवान ए गर छोड़ गए
मुझे कहे बिन देवान ए गर छोड़ गए
गए तो एक अनोखी बहार छोड़ गए
मेरे लिए वो गम ए इंतज़ार छोड़ गए

Curiosidades sobre la música Mere Liye Woh [Pt 1] del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Mere Liye Woh [Pt 1]” de Lata Mangeshkar?
La canción “Mere Liye Woh [Pt 1]” de Lata Mangeshkar fue compuesta por Behzad Lakhnavi, Anil Biswas.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score