Kuchh Na Kaho [Sad]

JAVED AKHTAR, RAHUL DEV BURMAN

कुछ ना कहो कुछ भी ना कहो
कुछ ना कहो कुछ भी ना कहो
क्या कहना है क्या सुनना है
मुझको पता है तुमको पता है
समय का ये पल थम सा गया है
और इस पल में कोई नहीं है
बस एक मैं हूँ बस एक तुम हो
कुछ ना कहो कुछ भी ना कहो

खोए सब पहचाने खोए सारे अपने
समय की छलनी से गिर गिरके खोए सारे सपने
खोए सब पहचाने खोए सारे अपने
समय की छलनी से गिर गिरके खोए सारे सपने
और इस पल में कोई नहीं है
बस एक मैं हूँ बस एक तुम हो
कुछ ना कहो कुछ भी ना कहो

आ आ आ आ आ

हमने जब देखे थे सुन्दर कोमल सपने (आ आ आ आ आ)
फूल सितारे पर्वत बादल सब लगते थे अपने (आ आ आ आ आ)
हमने जब देखे थे सुन्दर कोमल सपने
फूल सितारे पर्वत बादल सब लगते थे अपने
और इस पल में कोई नहीं है
बस एक मैं हूँ बस एक तुम हो
कुछ ना कहो कुछ भी ना कहो
क्या कहना है क्या सुनना है
मुझको पता है तुमको पता है
समय का ये पल थम सा गया है
और इस पल में कोई नहीं है
बस एक मैं हूँ बस एक तुम हो

Curiosidades sobre la música Kuchh Na Kaho [Sad] del Lata Mangeshkar

¿Cuándo fue lanzada la canción “Kuchh Na Kaho [Sad]” por Lata Mangeshkar?
La canción Kuchh Na Kaho [Sad] fue lanzada en 2004, en el álbum “Rough Guide: Lata Mangeshkar”.
¿Quién compuso la canción “Kuchh Na Kaho [Sad]” de Lata Mangeshkar?
La canción “Kuchh Na Kaho [Sad]” de Lata Mangeshkar fue compuesta por JAVED AKHTAR, RAHUL DEV BURMAN.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score