Khelo Rang Humare Sang Aaj

Naushad, Shakeel Badayuni

खेलो रंग हमारे संग आज
दिन रंग रंगीला आया, हो दिन रंग रंगीला आया
खेलो रंग हमारे संग आज
दिन रंग रंगीला आया, हो दिन रंग रंगीला आया
दिन रंग रंगीला आया, दिन रंग रंगीला आया
दिन रंग रंगीला आया, दिन रंग रंगीला आया

नगर नगर में रिम झिम
रिम झिम, रिम झिम, रिम झिम
रंग अनोखा बरसे, रंग अनोखा बरसे
कैसे मैं खेलु खाक मैं खेलु खाक
कैसे मैं खेलु खाक
कैसे मैं खेलु खाक, मेरा दिल पिया मिलन को तरसे
मेरा दिल पिया मिलन को तरसे हो
देख मेरी चुनरी सखी धनी हैं, खो ना कही देना
यह प्यार की निशानी हैं, देख मेरी चुनरी सखी धनी हैं
खो ना कही देना, यह प्यार की निशानी हैं
मैं हूँ तेरे संग बलम, तू हैं मेरे संग
मैं हूँ तेरे संग बलम, तू हैं मेरे संग
होय रंग डालो, रंग डालो रंग, खेलो रंग हमारे संग आज
दिन रंग रंगीला आया, हो दिन रंग रंगीला आया

आओ आओ साजन हमारे द्वार, रंग डालूंगी तुम पर हज़ार
हो रंग डालूंगी तुमपर हज़ार, आओ आओ साजन हमारे द्वार
आज कोई राजा ना आज कोई रानी हैं
प्यार भरे जीवन की एक ही कहानी हैं
आज कोई राजा ना आज कोई रानी हैं
प्यार भरे जीवन की एक ही कहानी हैं
आई खुशी साथ लिए दिल के नये ढंग
आई खुशी साथ लिए दिल के नये ढंग
होय रंग डालो रंग डालो रंग

Curiosidades sobre la música Khelo Rang Humare Sang Aaj del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Khelo Rang Humare Sang Aaj” de Lata Mangeshkar?
La canción “Khelo Rang Humare Sang Aaj” de Lata Mangeshkar fue compuesta por Naushad, Shakeel Badayuni.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score