Kab Tak Rahega Parda

Anil Biswas, Rajinder Krishnan

तेरे दीदार की हसरत
मुझे लाई है यहा
मेरे महबूब बता दे
मेरी मंज़िल है कहा

कब तक रहेगा परदा
पर्दे में च्छूपने वेल
कब तक रहेगा परदा
पर्दे में च्छूपने वेल
बनके दुआ लाबो पर
बनके दुआ लाबो पर
आए है दिल से लाने
कब तक रहेगा परदा

एक करूं शिकायत
तस्वीर के सितम के है रत की स्याही
तस्वीर मेरे गुम की
तुझसे बिच्छाद के मैने
तुझसे बिच्छाद के मैने
देखे नही उजाले
कब तक रहेगा परदा

मेरी खुशी का आलम
वीरान हो चुका है
मेरी खुशी का आलम
वीरान हो चुका है
फरियाद है ना शिकवा
बस एक इलतज़ा है
जलवा ज़रा दिखके
उलफत भारी दुआ ले
कब तक रहेगा परदा
पर्दे में च्छूपने वेल
कब तक रहेगा परदा

Curiosidades sobre la música Kab Tak Rahega Parda del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Kab Tak Rahega Parda” de Lata Mangeshkar?
La canción “Kab Tak Rahega Parda” de Lata Mangeshkar fue compuesta por Anil Biswas, Rajinder Krishnan.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score