Jo Baat Isharon Main Kahi

Sahir Ludhianvi

ओओ ओ
जो बात इशरों में कही, तुम नहीं समझे
हमने तो हजारों में कही, तुम नहीं समझे
तुम नहीं समझे, तुम नहीं समझे
जो बात इशरों में कही, तुम नहीं समझे
हमने तो हजारों में कही, तुम नहीं समझे

हमने वे चाहा था, कदमो में बस रहते
ओ लेकिन हम ये हसरत अपनी, मुँह से कैसे कहते
हमने वे चाहा था, कदमो में बस रहते
ओ लेकिन हम ये हसरत अपनी, मुँह से कैसे कहते
साँसो की पुकार में कहीं, तुम नहीं समझे
जो बात इशारों में कही, तुम नहीं समझे
हो हमने तो हजाों में कही, तुम नहीं समझे

ओ हमने नीदे हारी, तुमने चाहत की
ओ भीगी रुत में तपते दिल पर
तुम बिन जो जो बीती
हमने नींद हारी, तुमने चाहत की
ओ भीगी रुत में तपते दिल पर
दुम बिन जो जो बीती
अशको की पुहारो में कहीं, तुम नहीं समझे
जो बात इशरों में कही, तुम नहीं समझे
हो हमने तो हजाों में कही, तुम नहीं समझे
ला ला ला ला हम्म हम्म हम्म हम्म

Curiosidades sobre la música Jo Baat Isharon Main Kahi del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Jo Baat Isharon Main Kahi” de Lata Mangeshkar?
La canción “Jo Baat Isharon Main Kahi” de Lata Mangeshkar fue compuesta por Sahir Ludhianvi.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score