Jeevan Dor Tumhi Sang Bandhi [Revival]

BHARAT VYAS, LAXMIKANT PYARELAL

जीवन डोर तुम्हीं संग बाँधी
जीवन डोर तुम्हीं संग बाँधी
क्‍या तोड़ेंगे इस बन्धन को
जग के तूफ़ोँ आँधी रे आँधी
जीवन डोर तुम्हीं संग बाँधी
जीवन डोर तुम्हीं संग बाँधी

हो ना सके
कभी हम तुम न्यारे
हो ना सके
कभी हम तुम न्यारे
दो तन हैं इक प्राण हमारे
चाहे मिले पथ में आँधियारे
चाहे घिरे हो बादल कारे
फिर भी रहूँगी तुम्हारी तुम्हारी
जीवन डोर तुम्हीं संग बाँधी
जीवन डोर

यूँ घुल मिल रहना नीवन में
जैसे रहे कज़रा अँख़ियन में
तेरी छवि छायी रहे मन में
तेरा ही नाम रहे धड़कन में
तेरे दरस की मैं प्यासी रे प्यासी
जीवन डोर तुम्हीं संग बाँधी
जीवन डोर

कैसा मुझे वरदान मिला है
कैसा मुझे वरदान मिला है
तुम क्या मिले भगवान मिला है
अब तो जन्म भर संग रहेगा
इस मेंहदी का रैंग रहेगा
तेरे चरन की मैं दासी रे दासी
जीवन डोर तुम्हीं संग बाँधी
जीवन डोर तुम्हीं संग बाँधी
क्‍या तोड़ेंगे इस बन्धन को
जग के तूफ़ोँ आँधी रे आँधी
जीवन डोर तुम्हीं संग बाँधी

Curiosidades sobre la música Jeevan Dor Tumhi Sang Bandhi [Revival] del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Jeevan Dor Tumhi Sang Bandhi [Revival]” de Lata Mangeshkar?
La canción “Jeevan Dor Tumhi Sang Bandhi [Revival]” de Lata Mangeshkar fue compuesta por BHARAT VYAS, LAXMIKANT PYARELAL.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score