Jab Tum Chale Jaoge

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

सपना इतने मेहमानों को छोड़कर कहा चुप गयी
बहार कब आओगी जब हम चले जायेंगे तब

जब तुम चले जाओगे तो याद बहुत आओगे
तुम चले जाओगे याद बहुत आओगे
जब तुम चले जाओगे तो याद बहुत आओगे
दिल बहलाने की कोई तदबीर देते जाना
आज मुझे तुम अपनी तस्वीर देते जाना
आज मुझे तुम अपनी तस्वीर देते जाना

मेरी आँखो ने इक ख्वाब देखा है
जैसे काँटों मे गुलाब देखा है
किसी चेहरे पे नकाब देखा है
मेरी आँखो ने इक ख्वाब देखा है
तुम मेरे इस ख्वाब की ताबीर देते जाना
आज मुझे तुम अपनी तस्वीर देते जाना
आज मुझे तुम अपनी तस्वीर देते जाना

ऐसा ना हो मैं मजबूर हो जाऊ
आके पास तुमसे दूर हो जाऊ
शीशे की तरह मैं चूर हो जाऊ
ऐसा ना हो मैं मजबूर हो जाऊ
मेरे हाथो से मेरी तकदीर देते जाना
आज मुझे तुम अपनी तस्वीर देते जाना
आज मुझे तुम अपनी तस्वीर देते जाना

चंद लोग धोखेबाज होते है
उनके दिल मे कुच्छ राज़ होते है
दिल्लगी के भी अंदाज़ होते है
चंद लोग धोखेबाज होते है
कसमो वादों की कोई जंजीर देते जाना
आज मुझे तुम अपनी तस्वीर देते जाना
तुम चले जाओगे तो याद बहुत आओगे
जब तुम चले जाओगे तो याद बहुत आओगे

Curiosidades sobre la música Jab Tum Chale Jaoge del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Jab Tum Chale Jaoge” de Lata Mangeshkar?
La canción “Jab Tum Chale Jaoge” de Lata Mangeshkar fue compuesta por ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score