Is Daffa

Dev Kohli

इस दफा आ
हम न घटा को की तरह छायेंगे
इस दफा तय ये किया हैं
की बरस जायेंगे
इस दफा आ हां इस दफा आ
इस दफा आ हां इस दफा आ
हम न घटा को की तरह छायेंगे
इस दफा आ इस दफा

कब से बैठे हुए
प्यार भरे सपने लिए हो
इस दफा फूल मिलेंगे
दामन में अपने लिए
के हम फूलों की माला
तुम्हें पहनायेंगे
इस दफा आ इस दफा
इस दफा आ
हम न घटा को की तरह छायेंगे
इस दफा हो इस दफा

ज़िन्दगी की सवा चल रही हैं सनम
कब से तेरे लिए हो
इतने रंग प्यार की बंदगी बन गयी
अब तो मेरे लिए
हो प्यार में डूब के
नूरे नज़र जाएंगे
इस दफा हो इस दफा
इस दफा हो इस दफा
हम न घटा को की तरह छायेंगे
इस दफा हो इस दफा

आज तो ज़िन्दगी की हवाओ ने
अपने रुख बदले हो
ओत्त तू ही वही इनपे आये नहीं
शिकवे इस दिल के
हो ज़िन्दगी की कसम
भूल कर सारे ग़म
हम गायेंगे
इस दफा हो इस दफा
इस दफा हो
हम न घटा को की तरह छायेंगे
इस दफा हो इस दफा

अलविदा करके जा रही हूँ
दूर से ये प्यासी घडिया
हो असिको की तूट के बिखरि
आँखों से लड़िया
हो अपने अश्क़ो से हम
आग दिल की सनम बुजाएँगे
इस दफा आ इस दफा
इस दफा
हम न घटा को की तरह छायेंगे
इस दफा हो इस दफा
इस दफा हो इस दफा
इस दफा हो इस दफा

Curiosidades sobre la música Is Daffa del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Is Daffa” de Lata Mangeshkar?
La canción “Is Daffa” de Lata Mangeshkar fue compuesta por Dev Kohli.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score