Husn Chala Kuchh Aisi Chaal

ANANDJI KALYANJI, Rajinder Krishnan, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, RAJINDER KRISHAN

अरे हुस्न चला कुछ ऐसी चाल
दीवाने का पूछ न हाल
हुस्न चला कुछ ऐसी चाल
दीवाने का पूछ न हाल
प्यार की कसम कमाल हो गया
हाय प्यार की कसम कमाल हो गया

अजी दिल को अब तक है इन्कार
आँखे कर बैठी इक़रार
प्यार की कसम कमाल हो गया
हाय प्यार की कसम कमाल हो गया

हो ओ ओ ओ कभी पास
आये कभी दूर जाए
के है दिल चुराने की लाखों अदाए

नहीं तीर निकाला अभी तक कमान से
नहीं तीर निकाला अभी तक कमान से
कोई उनसे कह दे के दिल को
बचाये के दिल को बचाए

है हुस्न चला कुछ ऐसी
चाल दीवाने का पूछ न हाल
प्यार की कसम कमाल हो गया
हाय प्यार की कसम कमाल हो गया

दिल को अब तक है इन्कार
आँखे कर बैठी इक़रार
प्यार की कसम कमाल हो गया
हाय प्यार की कसम कमाल हो गया

ोोू कहाँ तक रहोगे
यह दामन बचाके
के मुश्किल है बचाना
निशाने पे आके

हमारा है क्या हम
तोह मिटाके रहेंगे
हमारा है क्या हम
तोह मिटाके रहेंगे
जहां तुमने देखा जरा
मुस्कुराके जरा मुस्कुराके

दिल को अब तक है इन्कार
आँखे कर बैठी इक़रार
प्यार की कसम कमाल हो गया
हाय प्यार की कसम कमाल हो गया

अरे हुस्न चला कुछ ऐसी चाल
दीवाने का पूछ न हाल
प्यार की कसम कमाल हो गया
हाय प्यार की कसम कमाल हो गया

हो ओ ओ ओ यह दिन है
तुम्हारे ज़माना तुम्हारे
निगाहें उधर है इधर है इशारा

यह पैगाम देते है जुल्फों के साये
यह पैगाम देते है जुल्फों के साये
चला आये जो है मोहब्बत का
मारा मोहब्बत का मारा

उफ़ हुस्न चला कुछ ऐसी चाल
दीवाने का पूछ न हाल
प्यार की कसम कमाल हो गया
हाय प्यार की कसम कमाल हो गया

दिल को अब तक है इन्कार
आँखे कर बैठी इक़रार
प्यार की कसम कमाल हो गया
हाय प्यार की कसम कमाल हो गया

Curiosidades sobre la música Husn Chala Kuchh Aisi Chaal del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Husn Chala Kuchh Aisi Chaal” de Lata Mangeshkar?
La canción “Husn Chala Kuchh Aisi Chaal” de Lata Mangeshkar fue compuesta por ANANDJI KALYANJI, Rajinder Krishnan, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, RAJINDER KRISHAN.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score