Ek Do Phere Balam Sang Tere

SONIK-OMI, RAJINDER KRISHAN, SONIK OMI

एक दो फेरे बलम संग तेरे
कहे तो मै लेलु अभी
हाय रे साथ पूरे न होंगे कभी
हाय हाय हाय
एक दो फेरे बलम संग तेरे
कहे तो मै लेलु अभी
हाय रे साथ पूरे न होंगे कभी
हाय हाय हाय
एक दो फेरे

Sorry sorry very sorry
दीवाने से ह्म पड़ गया पाला
दीवाना तो दीवाना है
अभी इसे निपटा के आयी
पेड़ के निचे फुर्सत से फिर बातें होंगी
अभी मैं आयी ह्ह्म्म्म

किसी से न कहना जो मै तुझसे कहूँ
लिखा है मेरे हाथ में कुवारी रहूँ
हाय किसी से न कहना जो मै तुझसे कहूँ
लिखा है मेरे हाथ में कुवारी रहूँ
रेखा सुहाग की है टूटी हुई
किस्मत जनम से है फूटी हुई
रे रे रे
एक दो फेरे बलम संग तेरे
कहे तो मै लेलु अभी
हाय रे साथ पूरे न होंगे कभी
हाय हाय हाय
एक दो फेरे

हाय बेचारा प्यार का मारा
चक्कर कब से काट रहा है
सुख रहे है फिर भी पगला
होठ जुबा से चाट रहा है
अरे रे रे लो फिर आया तुम छुप जाओ
छुप जाओ न

वैसे तेरे प्यार में ये दिल तो जले
के विधि के विधान पे तो बस न चले
हाय वैसे तेरे प्यार में ये दिल तो जले
के विधि के विधान पे तो बस न चले
राहु तो कब से है पीछे पड़ा
केतु भी आज मेरे आगे खड़ा
रे रे रे
एक दो फेरे बलम संग तेरे
कहे तो मै लेलु अभी
हाय रे साथ पूरे न होंगे कभी
हाय हाय हाय
एक दो फेरे

Curiosidades sobre la música Ek Do Phere Balam Sang Tere del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Ek Do Phere Balam Sang Tere” de Lata Mangeshkar?
La canción “Ek Do Phere Balam Sang Tere” de Lata Mangeshkar fue compuesta por SONIK-OMI, RAJINDER KRISHAN, SONIK OMI.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score