Ek Daal Par Tota Bole

Raj Kavi Indit Singh, Ravindra Jain

एक डाल पर तोता बोले
एक डाल पर तोता बोले, एक डाल पर मैना
दूर-दूर बैठे हैं लेकिन प्यार तो फिर भी है ना
बोलो है ना है ना है ना

ओ ओ ओ ओ एक डाल पर तोता बोले एक डाल पर मैना
मैं तेरे नैनों की निंदिया तू मेरे दिल का चैना
बोलो है ना है ना है ना
एक डाल पर तोता बोले(एक डाल पर तोता बोले)

ये क्या मुझको हो गया साजन कभी रोऊँ कभी गाऊँ
पेड़ से लिपटी बेल जो देखूं लाज से मर-मर जाऊँ
ये पागलपन कैसा कब से हो गया ऐसा
बिन बतलाए समझो साजन आज नही कुछ कहना
बोलो है ना है ना है ना
एक डाल पर तोता बोले(एक डाल पर तोता बोले)

आँधी आए तूफान आए या बरसे बरसातें
इक दूजे के हो जाएँ हम ख़त्म ना हो दिन-रातें
ख़त्म ना हो दिन-रातें
मीठी प्यार की बातें
होंठ अगर खामोश रहे तो बोल उठेंगे नैना
बोलो है ना है ना है ना
एक डाल पर तोता बोले(एक डाल पर तोता बोले)

जनम जनम की प्यास, रे साजन, पल में बुझेगी कैसे
जीवन भर ये संग न छूटे, अंग लगा लो ऐसे
आ मिल जाएँ ऐसे, सागर-नदिया जैसे
सीख लिया है प्यार में हमने मिट कर ज़िंदा रहना(सीख लिया है प्यार में हमने मिट कर ज़िंदा रहना)
बोलो है ना, है ना, है ना(बोलो है ना, है ना, है ना)
एक डाल पर तोता बोले
एक डाल पर मैना
दूर-दूर बैठे हैं लेकिन प्यार तो फिर भी है ना(दूर-दूर बैठे हैं लेकिन प्यार तो फिर भी है ना)
बोलो है ना
है ना, है ना
बोलो है ना
है ना, है ना
बोलो है ना
है ना, है ना

Curiosidades sobre la música Ek Daal Par Tota Bole del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Ek Daal Par Tota Bole” de Lata Mangeshkar?
La canción “Ek Daal Par Tota Bole” de Lata Mangeshkar fue compuesta por Raj Kavi Indit Singh, Ravindra Jain.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score