Ehsan Tera Hoga Mujh Par

HASRAT JAIPURI, SHANKAR JAIKISHAN

एहसान तेरा होगा मुझ पर
दिल चाहता है वो कहने दो
मुझे तुमसे मुहब्बत हो गई है
मुझे पलकों की छाँओ में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर
दिल चाहता है वो कहने दो
मुझे तुमसे मुहब्बत हो गई है
मुझे पलकों की छाँओ में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर

तुमने मुझको हंसना सिखाया
आ तुमने मुझको हंसना सिखाया
रोने कहोगे रो लेंगे अब
रोने कहोगे रो लेंगे
आँसू का हमारे ग़म ना करो
वो बहते हैं तो बहने दो
मुझे तुमसे मुहब्बत हो गई है
मुझे पलकों की छाँओ में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर

चाहे बना दो चाहे मिटा दो
ओ चाहे बना दो चाहे मिटा दो
मर भी गए तो देंगे दुआएं
मर भी गए तो देंगे दुआएं
उड़ उड़ के कहेगी ख़ाक सनम
ये दर्द ए मुहब्बत सहने दो
मुझे तुमसे मुहब्बत हो गई है
मुझे पलकों की छाँओ में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर
दिल चाहता है वो कहने दो
मुझे तुमसे मुहब्बत हो गई है
मुझे पलकों की छाँओ में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर

Curiosidades sobre la música Ehsan Tera Hoga Mujh Par del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Ehsan Tera Hoga Mujh Par” de Lata Mangeshkar?
La canción “Ehsan Tera Hoga Mujh Par” de Lata Mangeshkar fue compuesta por HASRAT JAIPURI, SHANKAR JAIKISHAN.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score