Dil Ka Kanwal Denge
हम दिल का कँवल देंगे जिसको
होगा कोई एक हज़ारों में
सागर में कहीं ज्यों इक मोती
जैसे चंदा एक सितारों में
हम दिल का कँवल देंगे जिसको
होगा कोई एक हज़ारों में
आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
ये रूप-रंग की फुलवारी
उसके लिए ही ये फूल खिले
ये रूप-रंग की फुलवारी
उसके लिए ही ये फूल खिले
सब कुछ देना है सौंप उसे
जिस दिन जिस पल वो आन मिले
बागों में उसी के चर्चे हैं
है उसकी बात बहारों में
हम दिल का कँवल देंगे जिसको
होगा कोई एक हज़ारों में
आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
ठंडी सी जलन मन के अन्दर
मीठी सी कसक दिल में लेकर
ठंडी सी जलन मन के अन्दर
मीठी सी कसक दिल में लेकर
हम खोज में उसकी निकले हैं
इन राहों और दो राहों पर
शायद वो आज ही मिल जाए
है प्यार का रंग नज़ारों में
शायद वो आज ही मिल जाए
है प्यार का रंग नज़ारों में
हम दिल का कँवल देंगे जिसको
होगा कोई एक हज़ारों में
सागर में कहीं ज्यों इक मोती
जैसे चंदा कई सितारों में