Chal Prem Nagar

ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

ओ हो हो हो हो
ओ तांगेवाले

ओये की गाल है कुड़िये

चल प्रेम नगर जाएगा
बतलाओ टाँगे वाले
प्रेम नगर जाएगा
क्यूँ प्रेम नगर जाएगा
बतलाओ टाँगे वाले

मेरा टाँगे नहीं है खाली
ओ झांझरवाली मतवाली दिलवाली भोलीभाली
मेरा ताँगा नहीं है खाली
किसी और से बोल बिठाले

चल प्रेम नगर जाएगा
बतलाओ तांगेवाले

मेरा ताँगा नहीं है खाली
किसी और से बोल बिठाले

थोड़ा तेरा भारी वजन
सामान भी ज्यादा है

रस्ते पे मैं बैठी राहु
क्या तेरा यह इरादा है

अरे थोड़ा तेरा भारी वजन
सामान भी ज्यादा है

रस्ते पे मैं बैठी राहु
क्या तेरा यह इरादा है
थक जायँगी चलते चलते
थक जायँगी चलते चलते
पड़ जायेंगे पाँव में छाले
ओ चल प्रेम नगर जाएगा
बतला रे तांगेवाले

हो हो हो हो

जायँगी मैं तेरे ही साथ
वरना मुझे जाना नहीं

मुझको तेरी मीठी मीठी
बातों में अब आना नहीं

अरे जायँगी मैं तेरे ही साथ
वरना मुझे जाना नहीं

मुझको तेरी मीठी मीठी
बातों में अब आना नहीं

मैं तोह हूँ इक सवारी
मैं तोह हूँ इक सवारी
जो की पैसे सेहरा ले

मेरा ताँगा नहीं है खाली
किसी और से बोल बिठाले

बुर हा हा

करता है तू इनकार क्यों
सच सच बता क्या बता है

इक तोह सफ़र लम्बा दूजे
होनेवाली बरसात है

करता है तू इनकार क्यों
सच सच बता क्या बता है

इक तोह सफ़र लम्बा दूजे
होनेवाली बरसात है
फिर साथ अकेली लड़की
फिर साथ अकेली लड़की
दिल कैसे कोई संभाले

चल प्रेम नगर जाएगा
बतलाओ तांगेवाले

मेरा ताँगा नहीं है खाली
किसी और से बोल बिठाले

बुर हा हा हा हा हा हा अर

Curiosidades sobre la música Chal Prem Nagar del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Chal Prem Nagar” de Lata Mangeshkar?
La canción “Chal Prem Nagar” de Lata Mangeshkar fue compuesta por ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score