Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhan Ko
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को न भुलाना
देखो ये नाता निभाना निभाना
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को न भुलाना
भैया मेरे
ये दिन ये त्यौहार खुशी का
पावन जैसे नीर नदी का
भाई के उजले माथे पे
बहन लगाये मगल टीका
झूमे ये सावन सुहाना सुहाना
भैया मेरे
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को न भुलाना
भैया मेरे
आ आ आ आ आ आ
बाँध के हमने रेशम डोरी
तुम से वो उम्मीद है जोड़ी
नाज़ुक है जो दांत के जैसे
पर जीवन भर जाए न तोड़ी
जाने ये सारा ज़माना ज़माना
भैया मेरे
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को न भुलाना
भैया मेरे
शायद वो सावन भी आए
जो बहना का रंग न लाए
बहन पराए देश बसी हो
अगर वो तुम तक पहुँच न पाए
याद का दीपक जलाना जलाना
भैया मेरे
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को न भुलाना
भैया मेरे