Beeti Na Bitai Raina
बीती ना बिताई रैना बिरहा की जाई रैना
भीगी हुई अंखियों ने लाख बुझाई रैना
बीती ना बिताई रैना बिरहा की जाई रैना
भीगी हुई अंखियों ने लाख बुझाई रैना
बीती ना बिताई रैना
बीती हुई बतियाँ कोई दोहराये
भूले हुए नामों से कोई तो बुलाये
चाँद हो हो
हो हो हो हो हो हो
हो हो चाँद की बिन दीवाली
बिन दीवाली रतिया
जागी हुई अंखियों में रात ना आई रैना
बीती ना बिताई रैना
युग आते हैं और युग जाए
छोटी छोटी यादों के
पल नहीं जाए
झूठ से काली लागे, लागे काली रतिया
रूठी हुईं अंखियों ने लाख मनाई रैना
बीती ना बिताई रैना (बीती न बिताई रैना)