Bahut Door Mujhe Chale Jana Hai [Revival]

ANAND BAKSHI, RAHUL DEV BURMAN

बहुत दूर मुझे चले जाना है
बहुत नज़दीक मुझे आना है
तेरी बाहों मे मुझे आज मर जाना है
बहुत दूर मुझे चले जाना है
बहुत नज़दीक मुझे आना है
तेरी बाहों मे मुझे आज मर जाना है

किसी को इस जगह पे नही आना है
किसी को इस जगह से नही जाना है
तेरी बाहों मे मुझे आज मर जाना है

जाने मिले या ना मिले फिर ऐसी तन्हाई
दिल की लगी लेने लगी सिने मे अंगड़ाई

हो मुझको छुपा ले, दिल मे बसा ले
देख बुरा ये जमाना है

किसी को इस जगह पे नही आना है
किसी को इस जगह से नही जाना है

हो तेरी बाहों मे मुझे आज मर जाना है

क्या ज़िंदगी कट जाएगी बस तेरी यादों मे
ये रात भी ढल जाएगी क्या यूँही वादों मे

हो अरमान निकले या जान निकले
प्यार मेरा दीवाना है

किसी को इस जगह पे नही आना है
किसी को इस जगह से नही जाना है

हो तेरी बाहों मे मुझे आज मर जाना है

मेरे बदन मे ओ सजन जागी एक चिंगारी
टूट जाएगी जल जाएगी इस मे दुनिया सारी

इस को बुझा दे शोला बना दे
कहता ये परवाना है

बहुत दूर मुझे चले जाना है
बहुत नज़दीक मुझे आना है

तेरी बाहों मे मुझे आज मर जाना है (तेरी बाहों मे मुझे आज मर जाना है)
हम्म हम्म हम्म हम्म (हम्म हम्म हम्म हम्म)
तेरी बाहों मे मुझे आज मर जाना है (तेरी बाहों मे मुझे आज मर जाना है)

Curiosidades sobre la música Bahut Door Mujhe Chale Jana Hai [Revival] del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Bahut Door Mujhe Chale Jana Hai [Revival]” de Lata Mangeshkar?
La canción “Bahut Door Mujhe Chale Jana Hai [Revival]” de Lata Mangeshkar fue compuesta por ANAND BAKSHI, RAHUL DEV BURMAN.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score