Babul Hum Tore Angana Ki Chidiya
बाबुल हम तोरे अंगना की चिड़िया
दो दिन यहां सौ दिन घर पराये
बाबुल हम तोरे अंगना की चिड़िया
दो दिन यहां सौ दिन घर पराये
बाबुल हम तोरे
बचपन बीता तेरे प्यार की छांव में
बचपन बीता तेरे प्यार की छांव में
लेके जवानी चली जाने किस गाँव में
जाने किस गाँव में
हम तो जनम ही से धन हैं पराया
कब तक तू भी हमें घर पे बिठाए
बाबुल हम तोरे अंगना की चिड़िया
दो दिन यहां सौ दिन घर पराये
बाबुल हम तोरे
गुड़ियों के खेल थे या सखियों का शोर था
गुड़ियों के खेल थे या सखियों का शोर था
आँख मिचौली का ज़माना कुछ और था
ज़माना कुछ और था
हाथ पकड़ के मेरा पूछे वह गुड़िया
बोल चली है कहाँ अँखियाँ चुराये
बाबुल हम तोरे अंगना की चिड़िया
दो दिन यहां सौ दिन घर पराये
बाबुल हम तोरे
गोद में तेरी सुनि जितनी कहानियां
गोद में तेरी सुनिन जितनी कहानियां
दिल पे रहेंगी बन के तेरी निशानियाँ
तेरी निशानियाँ
लेके चले हैं मुझे दूर कहीं अब
चार कहार मेरी डोलिया उठाये
बाबुल हम तोरे