Arz Hai Aapse Aapse Aur Aapse Bhi

Shilendra

अर्ज़ है आपसे आपसे और आपसे भी
खेद की बात है अपनों से कही जाती है

बालम आएगा आएगा
बालम आएगा आएगा
बालम आएगा आएगा चिट्टी आई इतवार की
शाम तलक आ जायेगा आएगा
चिट्टी आई इतवार की शाम तलक
आ जायेगा आएगा

चाहे गैरो को यकीन हो न हो
मेरा दिल कह रहा था कि आयेंगे वो
पहली पहली मुलाकात की वो कसम
भूलकर भी नहीं भूल पाएंगे
बालम आएगा आएगा
बालम आएगा आएगा
चिट्टी आई इतवार की शाम तलक
आ जायेगा आएगा
चिट्टी आई इतवार की शाम तलक
आ जायेगा आएगा

उनको भी एक पलक नींद आती न थी
दूर से हाय वो कितने मजबूर थे
इस तरफ मेरे पहलु में एक आग थी
इस तरफ मेरे पहलु में एक आग थी
उस तरफ उनके सीने में नासूर थी
बालम आएगा आएगा
बालम आएगा आएगा
चिट्टी आई इतवार की शाम तलक
आ जायेगा आएगा
चिट्टी आई इतवार की शाम तलक
आ जायेगा आएगा

हा ए मेरी सखी जुड़ा कस दे मेरा
धनि रेशम की चुनरी पहना दे ज़रा
मेरी आँखों से
मेरी आँखों से उनको बहुत प्यार है
मेरी आँखों में काजल लगा दे ज़रा
बालम आएगा आएगा
बालम आएगा आएगा
चिट्टी आई इतवार की शाम तलक
आ जायेगा आएगा
चिट्टी आई इतवार की शाम तलक
आ जायेगा आएगा
बालम आएगा आएगा
बालम आएगा आएगा
बालम आएगा आएगा

Curiosidades sobre la música Arz Hai Aapse Aapse Aur Aapse Bhi del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Arz Hai Aapse Aapse Aur Aapse Bhi” de Lata Mangeshkar?
La canción “Arz Hai Aapse Aapse Aur Aapse Bhi” de Lata Mangeshkar fue compuesta por Shilendra.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score