Akele Hai Chale Aao

ANANDJI KALYANJI, Shamim Jaipuri

अकेले हैं चले आओ जहाँ हो
अकेले हैं चले आओ जहाँ हो
कहाँ आवाज़ दे तुमको कहाँ हो
अकेले हैं चले आओ जहाँ हो

ये मौसम ये नज़ारे
ये चाँद और ये सितारें
ये मौसम ये नज़ारे
ये चाँद और ये सितारें
सभी है आज लेकिन नहीं मेरे सहारे
अकेले हैं चले आओ जहाँ हो
कहाँ आवाज़ दे तुमको कहाँ हो
अकेले हैं

मेरी आँखों में आँसू
मेरे लब पे हैं आहें
मेरी आँखों में आँसू
मेरे लब पे हैं आहें
तुम्हीं को ढूंढती हैं मेरी विरान निगाहें
अकेले हैं चले आओ जहाँ हो
कहाँ आवाज़ दे तुमको कहाँ हो
अकेले हैं

तरसती हु में जिनको
वह दिन आकर रहेंगे
तरसती हु में जिनको
वह दिन आकर रहेंगे
मुझे उम्मीद हे ये
तुम्हे पाकर रहेंगे
अकेले हैं चले आओ जहाँ हो
कहाँ आवाज़ दे तुमको कहाँ हो
अकेले हैं चले आओ जहाँ हो

Curiosidades sobre la música Akele Hai Chale Aao del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Akele Hai Chale Aao” de Lata Mangeshkar?
La canción “Akele Hai Chale Aao” de Lata Mangeshkar fue compuesta por ANANDJI KALYANJI, Shamim Jaipuri.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score