Aaj Hai Pyar Ka Faisla [Short]

Naushad, Shakeel Badayuni

आज है प्यार का फैसला ए सनम
आज मेरा मुकद्दर बदल जायेगा
आज है प्यार का फैसला ए सनम
आज मेरा मुकद्दर बदल जायेगा
तू अगर संगदिल है तो परवाह नहीं
मेरे नगमों से पत्थर पिघल जायेगा
आज है प्यार का फैसला ए सनम
आज मेरा मुकद्दर बदल जायेगा

देख मै हु बड़ी चोट खाये हुए
तेरे कदमों में सर झुकाए हुए
ा गले से लागले वर्ना फिर
ा गले से लागले वर्ना फिर
बात रह जायेगी वक़्त टल जायेगा
आज मेरा मुकद्दर बदल जायेगा

मेरे दिल को मिला दिलनशी चाहिए
और इसके सिवा कुछ नहीं चाहिए
तूने कर दी अगर एक निगाह करम
तूने कर दी अगर एक निगाह करम
मेरा टुटा हुआ दिल संभल जायेगा
आज मेरा मुकद्दर बदल जायेगा
तू अगर संगदिल है तो परवाह नहीं
मेरे नगमों से पत्थर पिघल जायेगा
आज है प्यार का फैसला ए सनम
आज मेरा मुकद्दर बदल जायेगा

ए मेरी जिंदगी मेरी जाने वफ़ा
सुनले दिल की सदा होश में आ जरा
फिर मुझे पाणे दमन की दे दे हवा
फिर मुझे पाणे दमन की दे दे हवा
वरना घुट के मेरा दम निकल जायेगा
आज मेरा मुकद्दर बदल जायेगा
आज है प्यार का फैसला ए सनम
आज मेरा मुकद्दर बदल जायेगा
हुस्न से इश्क कभी दूर नहीं रह सकता
दिल अगर दिल है तो मजबूर नहीं रह सकता

Curiosidades sobre la música Aaj Hai Pyar Ka Faisla [Short] del Lata Mangeshkar

¿Quién compuso la canción “Aaj Hai Pyar Ka Faisla [Short]” de Lata Mangeshkar?
La canción “Aaj Hai Pyar Ka Faisla [Short]” de Lata Mangeshkar fue compuesta por Naushad, Shakeel Badayuni.

Músicas más populares de Lata Mangeshkar

Otros artistas de Film score