बाँसुरिया अब ये ही पुकारे
बलमा बलमा बलमा
बलमा बलमा बलमा
बलमा बलमा बलमा
बलमा बलमा बलमा
बाँसुरिया अब ये ही पुकारे
आ बलमा नदिया के किनारे
बाँसुरिया अब ये ही पुकारे
आ बलमा नदिया के किनारे
तेरी आँखों से निंदिया चुराऊँगा
तेरे होंठों से लाली उड़ाऊँगा
बाँसुरिया अब ये ही पुकारे
आ बलमा नदिया के किनारे
तुझे साँसों में अपनी बसाऊँगी
तुझे अपनी नज़र में छुपाऊँगी
बाँसुरिया अब ये ही पुकारे
आ बलमा नदिया के किनारे
आँखें बिछाए बैठी थी
दिलबर की चाह में
कब से खड़ी थी मैं वहाँ
चाहत की राह में
तूने जो दी सज़ा तो मैं
तेरे पास आ गया
दुनिया भुला के मैं सनम
तुझमें समा गया
दीवानी हो गई थी मैं
तेरे प्यार में
बेचैन हो रही थी मैं
तेरे इन्तज़ार में
तेरे इन्तज़ार में
तेरे इन्तज़ार में
बाँसुरिया अब ये ही पुकारे
आ बलमा नदिया के किनारे
]बलमा बलमा बलमा
बलमा बलमा बलमा
बलमा बलमा बलमा
बलमा बलमा बलमा
आ जा करीब आ मेरे
तुझको क़रार दूँ
बाहोँ में तेरी प्यार के
लम्हें गुज़ार दूँ
है आरज़ू यही मेरी
तेरे सामने रहूँ
कहनी है जितनी बात मैं
तुझसे वो सब कहूँ
मेरे साथ है तू साथिया
हर इक हाल में
खोया रहूँ हमेशा मैं
तेरे ख़्याल में
तेरे ख़्याल में
तेरे ख़्याल में
बाँसुरिया अब ये ही पुकारे
आ बलमा नदिया के किनारे
तेरी आँखों से निंदिया चुराऊँगा
तेरे होंठों से लाली उड़ाऊँगा
तुझे साँसों में अपनी बसाऊँगी
तुझे अपनी नज़र में छुपाऊँगी
बाँसुरिया अब ये ही पुकारे
आ बलमा नदिया के किनारे
बाँसुरिया अब ये ही पुकारे
आ बलमा नदिया के किनारे
बाँसुरिया अब ये ही पुकारे
आ बलमा नदिया के किनारे
बाँसुरिया अब ये ही पुकारे
आ बलमा नदिया के किनारे