Yeh Duniya Hai Usiki
ये दुनिया है उसी की जो इसे झुकता है
ज़माना भी उसी के नाम को दोहराता है
कोई नादान जब तूफान से टकराता है
वो दुश्मन आप अपनी जान का बन जाता है
जो ताक़त वर के आगे सर नही झुकाता है
वो है एक दीवाना उसे क्या समझाना
वो है एक दीवाना उसे क्या समझाना
ये दुनिया ये दुनिया
ये दुनिया है उसीकि शान जिसकी न्यारी है
उसी का नाम लेती कायनात सारी है
वही एक ऐसी ताक़त है जो सबपे भारी है
किसी ने की मिटाने की हमे त्यारी है
तो उसका सर झुकाने की हमारी बारी है
ज़रा दिल थामना हुआ है सामना
ज़रा दिल थामना हुआ है सामना
हमेशा जो भी ताक़त के
नशे मे चूर होता है
हज़ारो पे सितम करके ही वो माशुर होता है
समाया जिसके सिने मे खुदा का नूर होता है
किसी ताक़त के आगे वो नही मजबूर होता है
खुदा को भूल कर इंसान को मगरूर होता है
मगर होना वही है जो उसे मंजूर होता है
ये बात है सही बात है
ये दुनिया ये दुनिया है उसीकि शान जिसकी न्यारी है
उसी का नाम लेती कायनात सारी है
खड़ी हो मौत जब सर पे
तो अल्लाह याद आता है
जिसे मरना है वो अल्लाह को प्यारा हो जाता है
हमारा सामना करने की जो हिम्मत दिखाता है
हमारे एक इशारे पे वो इस दुनिया से जाता है
हमारे खोफ़ से सारा ज़माना थर थर्राता है
हमारे हाथ में आकर कोई बच के ना जाता है
ये बात है हा यही बात है
ये दुनिया ये दुनिया है उसी की जो इसे झुकता है
ज़माना भी उसी के नाम को दोहराता है
कोई नादान जब तूफान से टकराता है
वो दुश्मन आप अपनी जान का बन जाता है
जो ताक़त वर के आगे सर नही झुकाता है
वो है एक दीवाना उसे क्या समझाना
वो है एक दीवाना हा उसे क्या समझाना
मौत की धमकी जो देता
वो खुद मरने से डरता है
आग से खेलने वाला आग मे जल के मरता है
तेरे माथे पे तो बुजदिल
झलक आया पसीना है
तुझे मालूम क्या तुझको ज़रा सी देर जीना है
किसे मालूम किसकी मौत किसके हाथ होनी है
हो तेरी किस्मत मे जो लिखी है वही बात होनी है
फ़ैसला करना है
तो आ ज़रा मैदान मे आजा
करेगा सामना मेरा बड़ा है हौसला तेरा
अभी तक हर कदम पे
तुने मुझसे मात खाई है
आज मैने सरे महफ़िल तेरी गर्दन झुकाई है
क्या कहा चुप
ये दुनिया ये दुनिया
ये दुनिया है उसीकि शान जिसकी न्यारी है
उसी का नाम लेती कायनात सारी है
वही एक ऐसी ताक़त है जो सबपे भारी है
किसी ने की मिटाने की हमे त्यारी है
तो उसका सर झुकाने की हमारी बारी है
ज़रा दिल थामना हुआ है सामना
ज़रा दिल थामना हुआ है सामना हा