Tere Chehre Mein Woh Jadoo Hai

ANANDJI KALYANJI, Indeewar, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

रेश्मा

रेश्मा

तेरे चेहरे में वो जादू है
तेरे चेहरे में वो जादू है
बिन डोर खिंचा जाता हूँ
जाना होता है और कही
तेरी ओर चला आता हूँ
तेरी ओर चला आता हूँ
तेरे चेहरे में वो जादू है

तेरी हिरे जैसी आँखे
आँखों में है लाखो बातें
बातों में रस की बरसाते
मुझमे प्यार की प्यास जगाये
तू जो एक नजर डाले जी उठते मरने वाले
लब तेरे अमृत के प्याले
दिल मै जिने कि आस बढाये
चल पड़ते हैं तेरे साथ कदम
मैं रोक नहीं पाता हूँ
मैं रोक नहीं पाता हूँ
तेरे चेहरे में वो जादू है

जब से तुझको देखा है
देख के खुदा को माना है
मानके दिल यह कहता है
मेरी खुशियों का तू है खजाना
देदे प्यार की मंजूरी
करदे कमी मेरी पूरी
तुझसे थोडी भी दुरी
मुझको करती है दीवाना
पाना तुझ्को मुश्किल ही सही
पाने को मचल जाता हूँ
पाने को मचल जाता हूँ
तेरे चेहरे में वो जादू है
बिन डोर खिंचा जाता हूँ
जाना होता है और कही
तेरी ओर चला आता हूँ
तेरी ओर चला आता हूँ
तेरे चेहरे में वो जादू है

Curiosidades sobre la música Tere Chehre Mein Woh Jadoo Hai del Kishore Kumar

¿Quién compuso la canción “Tere Chehre Mein Woh Jadoo Hai” de Kishore Kumar?
La canción “Tere Chehre Mein Woh Jadoo Hai” de Kishore Kumar fue compuesta por ANANDJI KALYANJI, Indeewar, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Músicas más populares de Kishore Kumar

Otros artistas de Film score