Savere Ka Suraj [Soundtrack]

SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR, ONKAR PRASAD NAYYAR

सवेरे का सूरज तुम्हारे लिये है
सवेरे का सूरज तुम्हारे लिये है
के बुझते दिये को ना तुम याद करना
हुए एक बीती हुई बात हम तो
हुए एक बीती हुई बात हम तो
कोई आँसू हम पर ना बरबाद करना
सवेरे का सूरज तुम्हारे लिये है

तुम्हारे लिये हम, तुम्हारे दिये हम
लगन की अगन में अभी तक जले हैं

हमारी कमी तुम को महसूस क्यों हो
सुहानी सुबह हम तुम्हें दे चले हैं
जो हर दम तुम्हारी खुशी चाहते हैं
जो हर दम तुम्हारी खुशी चाहते हैं
उदास होके उनको ना नाशाद करना
सवेरे का सूरज तुम्हारे लिये है

सभी वक़्त के आगे झुकते रहे हैं
किसी के लिये वक़्त झुकता नहीं है

बड़ी तेज़ रफ्ताऱ हे ज़िंदगी की
किसी के लिये कोई रुकता नहीं है
चमन से जो एक फूल बिछड़ा तो क्या है
चमन से जो एक फूल बिछड़ा तो क्या है
नये गुल से गुलशन को आबाद करना
सवेरे का सूरज तुम्हारे लिये है

Curiosidades sobre la música Savere Ka Suraj [Soundtrack] del Kishore Kumar

¿Quién compuso la canción “Savere Ka Suraj [Soundtrack]” de Kishore Kumar?
La canción “Savere Ka Suraj [Soundtrack]” de Kishore Kumar fue compuesta por SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR, ONKAR PRASAD NAYYAR.

Músicas más populares de Kishore Kumar

Otros artistas de Film score