Sab Se Nirala

Ravinder Rawal

जु जू जु जु जु जू जु जु जु जू जु जु
जु जू जु जु जु जू जु जु जु जू जु जु

सबसे निराला रंगीला दिलवाला
में झोका मतवाला प्यार का
नज़रे मिलालू तो अपना
बना लू दिल जीत लू यार का
ला लाला ला ला लाला ला
जु जूजु जु जु

खिलती हुई कली तू, शोलों में है ढली तू
ख़ाबों के साए में है तू पली
ये रूप जैसे शबनम, ये हूर से नहीं कम
ये मस्तियों की सरगम मनचली
बर्फ़ से भी उठने लगा धुआँ
गोया कि हुस्न का ये गुलसिताँ
छाया हो अँगार का
सब से निराला, रंगीला दिलवाला
मैं झोंका मतवाला प्यार का
नज़रें मिला लूँ, तो अपना बना लूँ
दिल जीत लूँ यार का ला ला ला ला जू जू

पास आ हसीना, सुन ले कहीं कोई ना, बात है राज़ की
तेरा ना कोई सानी, तू एक ही है जानी, अपने अंदाज़ की
पास आ हसीना, सुन ले कहीं कोई ना, बात है राज़ की
तेरा ना कोई सानी, तू एक ही है जानी, अपने अंदाज़ की
इस धड़कते दिल को क़ुबूल है
तू ही एक नायाब फूल है
हुस्न के गुलज़ार का
सब से निराला, रंगीला दिलवाला
मैं झोंका मतवाला प्यार का
नज़रें मिला लूँ, तो अपना बना लूँ
दिल जीत लूँ यार का जु जू जु जु जु

कोहरे भरी फ़िज़ाएँ आग़ोश में बुलाएँ
इनमें कहीं खो जाएँ, ऐ हसीं
ख़ामोश वादियाँ हो, तन्हाइयाँ जहाँ हो
मदहोशियाँ जवाँ हो, नाज़नीं
आज हूँ यहाँ, कल रहूँ कहीं
रुख़ हो कौन सा, कुछ पता नहीं
वक़्त की रफ़्तार का
सब से निराला, रंगीला दिलवाला
मैं झोंका मतवाला प्यार का
नज़रें मिला लूँ, तो अपना बना लूँ
दिल जीत लूँ यार का
Bye-bye, bye-bye
Bye-bye, bye-bye
जु जूजु जु जु जु जू जु जु जु जु जू जु जु जु

Curiosidades sobre la música Sab Se Nirala del Kishore Kumar

¿Quién compuso la canción “Sab Se Nirala” de Kishore Kumar?
La canción “Sab Se Nirala” de Kishore Kumar fue compuesta por Ravinder Rawal.

Músicas más populares de Kishore Kumar

Otros artistas de Film score