Raat Kali Ek Khwab Mein Aai [Revival]

MAJROOH SULTANPURI, R D BURMAN

हम्म
रात कली एक ख़ाब में आई
और गले का हार हुई
रात कली एक ख़ाब में आई
और गले का हार हुई
सुबह को जब हम नींद से जागे
आँख उन्हीं से चार हुई
रात कली एक ख़ाब में आई
और गले का हार हुई

चाहे कहो इसे मेरी मोहब्बत
चाहे हँसी में उड़ा दो
ये क्या हुआ मुझे मुझ को ख़बर नहीं
हो सके तुम्हीं बता दो
चाहे कहो इसे मेरी मोहब्बत
चाहे हँसी में उड़ा दो
ये क्या हुआ मुझे मुझ को ख़बर नहीं
हो सके तुम्हीं बता दो
तुम ने क़दम तो रखा ज़मीं पर
सीने में क्यूँ
झनकार हुई
रात कली एक ख़ाब में आई
और गले का हार हुई

यूँ तो हसीनों के
माहजबीनों के होते हैं
रोज़ नज़ारे
पर उन्हें देख के देखा
है जब तुम्हें, तुम लगे
और भी प्यारे
यूँ तो हसीनों के
माहजबीनों के होते हैं
रोज़ नज़ारे
पर उन्हें देख के देखा
है जब तुम्हें, तुम लगे
और भी प्यारे
बाँहों में ले लूँ ऐसी
तमन्ना एक नहीं, कई बार हुई
रात कली एक ख़ाब में आई
और गले का हार हुई
सुबह को जब हम नींद से जागे
आँख उन्हीं से चार हुई
रात कली एक ख़ाब में आई
और गले का हार हुई

Curiosidades sobre la música Raat Kali Ek Khwab Mein Aai [Revival] del Kishore Kumar

¿Quién compuso la canción “Raat Kali Ek Khwab Mein Aai [Revival]” de Kishore Kumar?
La canción “Raat Kali Ek Khwab Mein Aai [Revival]” de Kishore Kumar fue compuesta por MAJROOH SULTANPURI, R D BURMAN.

Músicas más populares de Kishore Kumar

Otros artistas de Film score