O Meri Maina Jaisi Bahena [2]
किसी ने माँगे हीरे मोती किसी ने माँगा गहना
मैने उस मालिक से माँगी एक प्यारी सी बहना
ओ मेरी मैना जैसी बहेना नैनो से दूर ना रहेना
ओ मेरी मैना जैसी बहेना नैनो से दूर ना रहेना
चाहे सारी दुनिया रूठे, चाहे सारी दुनिया रूठे
प्यार तेरा कभी रूठे ना छोड़े भी तो छूटे ना
तोड़े भी तो टूटे ना टूटे ना
ओ मेरी मैना जैसी बहेना नैनो से दूर ना रहेना
मेरी मैना जैसी बहेना मेरी बहेना
हर भाई का दिल चाहे माथे पे तिलक लगवाऊं
माथे पे तिलक लगवाऊं
कब फिर लौट के सावन आए कब राखी बँधवाऊं
मैं कब राखी बँधवाऊं
जबतक इस दुनिया मे रहना
जबतक इस दुनिया मे रहना
ये बंधन भी टूटे ना, छोड़ेभी तो छूटे ना
तोड़े भी तो टूटे ना टूटे ना
ओ मेरी मैना जैसी बहेना नैनो से दूर ना रहेना
मेरी मैना जैसी बहेना मेरी बहेना
अपने सात जनम की खुशियाँ तेरे नाम लगा दूं
मैं तेरे नाम लगा दूं
ऐसा राजा लाऊँ जिसकी रानी तुझे बना दूं
मैं रानी तुझे बना दूं
माथे पे बिंदिया हाथो मे कंगन
पाओं मे पायल छन्के
रख लूँ मैं डॉली कंधे पे जब
जाए तू दुल्हन बनके
जब जाए तू दुल्हन बनके
अपने दिल को समझा लूँगा
अपने दिल को समझा लूँगा
आँखों से आँसू फुटे ना छोड़े भी तो छूटे
तोड़े भी तो टूटे ना टूटे ना
ओ मेरी मैना जैसी बहेना नैनो से दूर ना रहेना
मेरी मैना जैसी बहेना मेरी बहेना