Mehboob Se

ANJAAN, Laxmikant Pyarelal

ो मेहबूब से महबूबा मिल गयी
ऐ मेहबूब से महबूबा मिल गयी
बहके कदम दिल में
जगी हलचल क्या नयी
जिसका डर था वही बात हो गयी
है वाही वाही बात हो गयी
मेहबूब से महबूबा मिल गयी
बहके कदम दिल में
जगी हलचल क्या नयी
जिसका डर था वही बात हो गयी
है वाही है वही बात हो गयी
है वाही है वही बात हो गयी

साथ मिलके जब हम जो छलने लगे
कैसे कैसे मौसम बदलने लगे
सीने में लगी आग जलने लगी
मै तो समा दिल की पिघलने लगी
ज़ुल्फ़ यूँ उडी घटा छा गयी
प्यासे मन पे बरसात हो गयी
जिसका डर था वही बात हो गयी
ो मेहबूब से महबूबा मिल गयी
बहके कदम दिल में
जगी हलचल क्या नयी
जिसका डर था वही बात हो गयी
है वाही है वही बात हो गयी

बासुरी हवा बजने लगी
कोई अनसुनी धुन सुनाने लगी
सांसो में जगी जानकर क्या
जाने कैसी मदहोशी छाने लगी
क्या हुआ क्या पता क्या हुआ
प्यासी लगन साहिल से मिल गयी
बहके कदम दिल में
जगी हलचल क्या नयी
आज खुल के मुलाकात हो गयी
जिसका डर था वही बात हो गयी
है वाही है वही बात हो गयी

प्यार में दो घूल ऐसे मिले
ऐसे मिले सब से जुदा हो गए
खवाबो में तेरे कही खो गयी
आँखे जागी जागी थी मैं खो गयी
वक्त को जैसे पर लग गए
कब ढला दिन कब रात हो गयी
जिसका डर था वही बात हो गयी
ो महबूब से महबूबा मिल गयी
बहके कदम दिल में
जगी हलचल क्या नयी
जिसका डर था वही बात हो गयी
है वाही है वही बात हो गयी
जिसका डर था वही बात हो गयी
है वाही है वही बात हो गयी

Curiosidades sobre la música Mehboob Se del Kishore Kumar

¿Quién compuso la canción “Mehboob Se” de Kishore Kumar?
La canción “Mehboob Se” de Kishore Kumar fue compuesta por ANJAAN, Laxmikant Pyarelal.

Músicas más populares de Kishore Kumar

Otros artistas de Film score