Main Kehti Hoon Dil Suntha Hai

Aanand Bakshi, Laxmikant Pyarelal

हो हो
आ आ आ
हम्म हम्म
आ आ
ओ ओ
ओ ओ

मैं कहती हु दिल सुनता है
दिल कहता है मैं सुनती हूँ
मे सुनती हू
मैं कहती हु दिल सुनता है
दिल कहता है मैं सुनती हूँ
मैं सुनती हूँ
ऐसी ऐसी बाते कोई सुन ले तो
मुश्किल हो जाये तोबा

मैं कहता हु दिल सुनता है
दिल कहता है मै सुनता हु
मैं सुनता हूँ
ऐसी ऐसी बाते कोई सुन ले तो
मुश्किल हो जाये तोबा

डरते शरमाते मैं
तुमसे मिलने आती हु
डरते शरमाते मैं
तुमसे मिलने आती हु
फिर न आओगी ये सोच के
वापस जाती हु
हाय मेरा जाना
फिर चले आना
ये मुलाकातें कोई देख ले
तो मुश्किल हो जाये
तौबा तौबा तौबा
मैं कहती हु दिल सुनता है
दिल कहता है मैं सुनती हूँ
मैं सुनती हूँ

दिन तो खैर गुजर जाता है
कितनी बातों में
दिन तो खैर गुजर जाता है
कितनी बातों में
जान निकल जाती है
मेरी लम्बी रातों में
याद तेरी आती है नींद उड जाती है
रातो की ये बाते कोई जान ले
तो मुश्किल हो जाये तौबा तौबा तौबा
मैं कहता हु दिल सुनता है
दिल कहता है मै सुनता हु
मैं सुनता हूँ

कभी कभी मैं यूँ खोयी
इस आँख मिचौली में
कभी कभी मैं यूँ खोयी इस
आँख मिचौली में
दुल्हन बन के जा
बैठी सपनो डोली में
कहा मेरे साजन
कभी किसी कारन
प्यार की बाराते कोई रोक दे तो
मुश्किल हो जाये तोबा

मैं कहती हु दिल सुनता है
दिल कहता है मैं सुनती हूँ
मैं सुनती हूँ

मैं कहता हु दिल सुनता है
दिल कहता है मै सुनता हु
मैं सुनता हूँ

हो हो हो हो हो
ओ ओ ओ ओ
हम्म
आ आ
हे हे
आ आ
ओ ओ
हम्म
हम्म
आ आ
ओ ओ
ओ ओ
हे
आ आ

Curiosidades sobre la música Main Kehti Hoon Dil Suntha Hai del Kishore Kumar

¿Quién compuso la canción “Main Kehti Hoon Dil Suntha Hai” de Kishore Kumar?
La canción “Main Kehti Hoon Dil Suntha Hai” de Kishore Kumar fue compuesta por Aanand Bakshi, Laxmikant Pyarelal.

Músicas más populares de Kishore Kumar

Otros artistas de Film score