Jaan Pehchan To Pehle Se Thi [Full]

Gulshan Bawra, R D Burman

जान पहचान तोह पहले से थी
आज तुझे दिल ने पहचाना
ऐसा कुछ आया तुझमे नजर
क्या
दिल मेरा हो गया दीवाना
जान पहचान तोह पहले से थी
आज तुझे दिल ने पहचाना
ऐसा कुछ आया तुझमे नजर
दिल मेरा हो गया दीवाना
जान पहचान तोह पहले से थी
आज तुझे दिल ने पहचाना
यूँ तोह मिले है कई
दीवाने अपना मैंने तुझीको माना

चलते चलते ऐसे रस्ते पे आ गए है
मंजिल का अब्ब डर नहीं
दे दे सहारा मुझको अपनी जवा बाहों का
ले चल तू चाहे कहीं
प्रीत की रीत यह होती है
एक बेगाने को अपनाना
यूँ तोह मिले है कई दीवाने
अपना मैंने तुझीको माना

हाँ जीवन का साथ है यह यूँ ही निभाएंगे हम
तू था जहां मैं वहाँ
हो मिलके बसायेंगे
इतने बड़े जहां में छोटा सा अपना जहां
हो प्यार ही प्यार से भर देंगे
जिंदगानी का अफसाना
ऐसा कुछ आया तुझमे नजर
दिल मेरा हो गया दीवाना
जान पहचान तोह पहले से थी
आज तुझे दिल ने पहचाना
ला ला ला ला ला ला

Curiosidades sobre la música Jaan Pehchan To Pehle Se Thi [Full] del Kishore Kumar

¿Quién compuso la canción “Jaan Pehchan To Pehle Se Thi [Full]” de Kishore Kumar?
La canción “Jaan Pehchan To Pehle Se Thi [Full]” de Kishore Kumar fue compuesta por Gulshan Bawra, R D Burman.

Músicas más populares de Kishore Kumar

Otros artistas de Film score