Hum Tum Jo Rahe Ek Hoke

ANANDJI KALYANJI, Rajinder Krishnan

हम तुम जो रहे एक होके
हम तुम जो रहे एक होके
फिर लाख ज़माना रोके

जवानी को दीवानी कहे
प्यार को नादानी कहे
कहता है सारा जहाँ

अजी कहने दो कहने दो कहने दो (अच्छा)
अरे कहने दो कहने दो कहने दो
हम तुम जो रहे एक होके (ओहो)
फिर लाख ज़माना रोके

बहारों की राहों में दो दिल चले है
जवान है इरादे हमारे
जवान है इरादे हमारे
मोहब्बत के राही किधर जा रहे है
इसी सोच में है नज़ारे
इसी सोच में है नज़ारे

नज़ारों की बातों में आना नहीं
बहारों की बातों पे जाना नही
कहता है सारा जहाँ

अजी कहने दो कहने दो कहने दो (वाह वाह)
आ हा कहने दो कहने दो कहने दो
हम तुम जो रहे एक होके (ना ना)
फिर लाख ज़माना रोके

कहों ज़िंदगी में किसी और पर
ना पड़ेगी तुम्हारी निगाहे
ना पड़ेगी तुम्हारी निगाहे
मेरे वास्ते ही हमेशा हमेशा
रहेगी तुम्हारी वफाये
रहेगी तुम्हारी वफाये

लो ये वादा रहा हम ना होंगे जुदा
देख लो झांखकर कर अपने दिल में ज़रा
मेरा रहता है दिल तो वहाँ

अरे रहने दो रहने दो रहने दो
ए हे रहने दो रहने दो रहने दो

हम तुम जो रहे एक होके (ना ना)
फिर लाख ज़माना रोके

Curiosidades sobre la música Hum Tum Jo Rahe Ek Hoke del Kishore Kumar

¿Quién compuso la canción “Hum Tum Jo Rahe Ek Hoke” de Kishore Kumar?
La canción “Hum Tum Jo Rahe Ek Hoke” de Kishore Kumar fue compuesta por ANANDJI KALYANJI, Rajinder Krishnan.

Músicas más populares de Kishore Kumar

Otros artistas de Film score